बरेली। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने प्रेस को जारी करते हुए एक बयान में कहा कि NCRT की 12 वी क्लास की किताब में बाबरी मस्जिद और गुजरात के चैप्टर को हटा दिया गया है। इससे पहले मुगल बादशाहो के इतिहास को भी किताब के पन्नों से हटाया गया, और साथ ही इस्लाम के उदय के चैप्टर को भी हटा दिया गया है। इस तरह से इतिहास के साथ छेड़छाड़ करना और इतिहासिक बातों को किताब से हटाना बहुत ही अफसोसनाक बात है।मौलाना ने आगे कहा कि इस तरह के काम करने के तरीकों से ये जाहिर होता है कि NCRT बोर्ड में बैठे हुए लोग मुसलमानों के निशानात को मिटाना चाहते हैं , और एक खास नजारिया व सोच को बढ़ावा दे रहे हैं , मगर ये बहुत दिन चलने वाला नहीं है।मौलाना ने कहा कि इतिहास तो इतिहास ही होता है, उसको जितना दबाओगे वो उतना ही उभर कर सामने आएगा। इतिहास को धुंधला और खुराचने वाले लोग कभी भी कामयाब नही हुए हैं। और मौजूदा दौर के इतिहासकार अपनी एक नई विचारधारा के साथ देश में नया इतिहास गड़ना चाहते हैं, मगर उन्हें कामयाबी नहीं मिल सकती।