बरेली। ब्लॉक फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव गौतारे की प्रेम गोटिया में 3 दिन से चल रहे मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में विधि विधान से पूजा अर्चना कर भंडारा कराया गया। जानकारी के अनुसार गौतरे की प्रेम गोटिया निवासी धारा सिंह गुर्जर ने अपने गांव के मंदिर में शिव परिवार, शंकर पार्वती गणेश, और राम लखन जानकी और हनुमान एवं राधा कृष्ण की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करवाई। सभी मोतियों की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुक्रवार को शुरू होकर आज रविवार को संपन्न हुआ। 3 दिन तक चल रहे पूजा अर्चना अनुष्ठान कार्यक्रम में धारा सिंह गुर्जर अपनी पत्नी सोमवती और अपनी पुत्री शीला देवी, लाखन सिंह हवलदार, अंजलि, कीर्ति, हर्षित, हिमांशु एवं अन्य परिजनों ने भाग लिया और पूर्णाहुति दी। पंडित रामौतार और पंडित श्री कृष्णा दोनों ने मिलकर अखंड रामायण पाठ, हनुमान चालीसा शिव चालीसा का पाठ कर विधि विधान से पूजा अर्चना कर कार्यक्रम संपन्न कराया उसके बाद पूड़ी सब्जी और लड्डू का भोग लगाकर भंडारा कराया शुरू कराया। पूजा अर्चना कार्यक्रम एवं भंडारे में मेजर राम सिंह गुर्जर, वीर सिंह, विजेंद्र सिंह, सूरज सिंह, गंगाराम, भूपराम एवं अन्य रिश्तेदारों, परिजनों एवं ग्रामीणों ने भाग लिया। और भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।