बरेली। थाना शीशगढ़ की चौकी बंजरिया प्रभारी जितेंद्र सिंह 10 हजार रुपये की रिश्वत ले रहे थे इतने में पहुंच गई एंटी करप्शन टीम रंगे हाथो पकड़ लिया। बरेली में रिश्वतखोरी का एक और मामला सामने आया है। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने थाना शीशगढ़ की चौकी बंजरिया प्रभारी जितेंद्र सिंह को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपी दरोगा को टीम अपने साथ ले गई। उसके खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के मुताबिक चौकी प्रभारी मारपीट के मामले में नाम निकालने के बदले गांव लालू नगला निवासी गुलफाम और हामिद से 10 हजार रुपये मांग रहा था। रिश्वत नहीं देने पर दारोगा बार-बार पीड़ित के घर जाकर डरा धमका रहा था। मामले में हामिद अली ने एंटी करप्शन से शिकायत की। इसके बाद टीम ने ट्रैप सेट किया और शीशगढ़ के बंजरिया चौकी पर तैनात दारोगा जितेंद्र कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत की रकम के साथ चौकी के अंदर से दरोगा जितेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी दरोगा को टीम अपने साथ ले गई है। दरोगा पर कार्रवाई से चौकी बंजरिया में खलबली मची रही।