बाबा महाकाल पालकी यात्रा 2 अगस्त को निकलेगी

WhatsApp-Image-2024-06-14-at-19.09.21

बरेली। गत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी बाबा महाकाल पालकी समिति सेठ गिरधारी लाल मंदिर श्यामगंज द्वारा बाबा महाकाल पालकी यात्रा 2 अगस्त, दिन शुक्रवार को निकलेगी जिस सम्बन्ध मे शुक्रवार को सरस्वती शिशु मंदिर प्रभा टॉकीज के सामने एक बड़ी बैठक की गई जिसमें समाज के सभी वर्गों के लोग उपस्थित हुए और शोभायात्रा कार्यक्रम को और भव्य, दिव्य बनाने के लिए सभी ने अपने अपने विचार व सुझाव रखे, बैठक में प्रमुख रूप से व्रजवासी अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल, प्रमोद रघुवंशी, अमित मिश्रा, प्रसून सिंह, संजय शुक्ला ,विवेक मिश्रा, मुकुल अग्रवाल, पंकज दत्त ,अमित भारद्वाज आदि ने भी अपने सुझाव रखे।