बरेली। बरेली के भोजीपुरा थाना पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है थाना पुलिस ने घरों में चोरी करने वाले एक बड़े गैंग का पर्दाफाश किया है, पुलिस ने गैंग के 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की कुछ व्यक्ति बिलवा गांव के पीछे कुछ लोग लूट की हुई चीजों का बंटवारा कर रहे हैं मुखबीर की सूचना को सही मानते हुए पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 6 अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार किया है पकड़े गये आरोपियों की पहचान, फरियाद अली पुत्र मखदूम शाह निवासी मोहल्ला बहादुर गंज कस्बा व थाना उझानी जिला बदायूं उम्र 48 वर्ष, कल्लू पुत्र निरंजन निवासी नखी सिंधवा थाना फतेहगंज पूर्वी बरेली उम्र 50 वर्ष, इसरार पुत्र मंगल खाँ निवासी ग्राम गौसन सराय थाना फरीदपुर जिला बरेली उम्र 45 वर्ष, बब्बू पुत्र कल्लू निवासी ग्राम खजुरिया थाना इज्जतनगर जिला बरेली उम्र 50 वर्ष, रिजवान पुत्र सलाम तुल्ला निवासी महादेवा थाना बीसलपुर जिला पीलीभीत उम्र 40 वर्ष, सुनार शिवम उर्फ शिवा पुत्र राजेश वर्मा निवासी मोहल्ला साहूकारा कानूनगोयान कस्बा व थाना फरीदुपर बरेली को बिल्वा गाँव के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से पुलिस ने कई घटनाओ में चोरी हुआ माल 2 कुन्डल पीली धातु, 2 हार पीली धातु, 2 चुड़ी पीली धातु, 1 चैन पीली धातु 2 बुन्दी पीली धातु, एक मंगल सूत्र पीली धातु, एक अंगूठी पीली धातु, 7 जोड़ी पायल सफेद धातु, 1 चैन सफेद धातु, 1 टीका सफेद धातु तथा 23900 रुपये नकद बरामद हुए है। अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है, जिनके द्वारा जनपद बरेली के थाना भुता, थाना शाही, थाना देवरनियाँ, फतेगंज पूर्वी तथा अन्य थाना क्षेत्र में भी करीब 15 चोरी की घटना कारित की गई जिनमें सम्बन्धित थाने द्वारा खुलासा किया जा रहा है। उपरोक्त थानों पर पंजीकृत मुकदमों में भी माल बरामद किया गया है। अभियुक्तगण के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।