बुराइयों से दूर रह कर तालीम पर ध्यान दें मुसलमान-मौलाना तौकीर

बरेली। आई एम सी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान ने कहा के बुराइयों से दूर रह कर तालीम पर ध्यान देना और आपसी इत्तेहाद से मुल्क और मिल्लत के लिए काम करना ही मुसलमानों के बेहतर मुस्तकबिल का रास्ता है उन्होंने कहा दुनियावी तालीम के साथ दीनी तालीम से ही हम समाज में पैदा होने वाली बुराई को रोक सकते है आपसी इत्तेहाद कायम रख सकते है बेटे बेटियो को बेहतर दीनी तालीम दे कर हम अच्छा इंसान बना सकते हैं देखने ने आया है के साजिश के तहत हमारी कई बेटियो को बहला फुसलाकर गुमराह कर दिया गया हमारी जिम्मेदारी है के हम अपने बच्चो को मुकम्मल दीनी तालीम दे उनका ध्यान रखें इस सब से निजात का बेहतर रास्ता सिर्फ तालीम है मौलाना ने कहा के मौजूदा दौर की सियासत में मुसलमानों के लिए बेहतर रास्ता यही है के आपसी इत्तेहाद के साथ खुद को मजबूत करें घर घर तक जाकर लोगो को जोड़ने का काम किया जाए आई एम सी मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने बताया कि इन दिनों पार्टी संगठन को विस्तार देने का कार्य चल रहा है खाली पड़े पदों पर नियुक्ति की जा रही है यह बात अपने आवास पर नव नियुक्त पदाधिकारीयो को नियुक्ति पत्र देते हुए मौलाना ने पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कही इससे पहले मौलाना ने खानखाहे तहसीनिया के प्रबन्धक शुएब रज़ा खान को आई एम सी युवा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त करते हुए निर्देश दिए के अतिशीघ्र प्रदेश में खाली पड़े पदों पर नियुक्ति की जाए और संगठन को मजबूती का काम पूरा किया जाए। इनके साथ ही मुहम्मद मोहसिन को बरेली जिला महासचिव , ज़ाहिद कुरैशी को बरेली महासचिव , शबान खान वारसी को यूथ महासचिव नियुक्त किया गया है इस मौके पर डॉक्टर नफीस खान,मुनीर इदरीसी,नदीम कुरैशी,फरहत ख़ान,मकदूम बेग,तकदीरुल हसन,अल्तमश रज़ा,साजिद अब्बासी सकलेनी, सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे ।

You may have missed