विश्व रक्तदाता दिवस से पूर्व जिलाधिकारी ने स्वयं रक्तदान कर आमजन को रक्तदान के लिये किया प्रेरित

बरेली। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने आज आईएमए हाल में विश्व रक्तदाता दिवस के एक दिन पूर्व अवसर पर आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में प्रतिभाग किया। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर स्वयंकर रक्तदान कर आमजन को रक्तदान करने हेतु प्रेरित किया।

जिलाधिकारी ने इस अवसर पर रक्तदान महादान का संदेश देते हुए रक्तदान जैसे पुनीत कार्य से किस प्रकार मानवता की सेवा कर सकते हैं के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विश्राम सिंह सहित आईएमए के चिकित्सक बन्धु उपस्थित रहे।

You may have missed