आसिम सिद्दीकी मेमोरियल डिग्री कॉलेज की ओर से शीतल जल वितरण कैंप लगाया गया

बदायूँ। आसिम सिद्दीकी मेमोरियल (पी.जी.) डिग्री कॉलेज द्वारा गुरुवार को शीतल जल वितरण कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज के छात्र-छात्राओं व समस्त स्टाफ ने राहगीरों को शीतल जल पिलाया । सभी राहगीरों नें शीतल जल ग्रहण करके गर्मी से राहत महसूस की।

इस अवसर पर कॉलेज के मैनेजर जोहेब अली सय्यद, निदेशक जोया अली सय्यद एवं प्राचार्य डॉ. नजीबुल हसन खान ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तपिश भरी गर्मी में इस प्रकार के शीतल जल प्याऊ कैंप के आयोजन होते रहना चाहिए। उन्होंने कहा आसिम सिद्दीकी मेमोरियल डिग्री कॉलेज भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन करता रहेगा ।

You may have missed