आरएसी ने ईद-उल-जुहा के मौके पर साफ सफाई,बिजली कानून व्यवस्था की मांग की
बरेली । ऑल इंडिया रजा एक्शन कमेटी के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अदनान रजा खान कादरी के निर्देश पर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया और मांग की की स्मार्ट सिटी बरेली में ईद-उल-जुहा के मौके पर साफ सफाई की व्यवस्था की जाए कहीं कोई गंदगी धार्मिक स्थल मस्जिदों के आसपास ना हो जिससे नमाजों को कोई कष्ट हो जो किसान कुर्बानी के जानवर को बाजार में बेचने ले जाते हैं उनके घर से निकलने और घर वापस लौटने तक किसी प्रकार का कोई व्यवधान उत्पन्न नहीं होना चाहिए उन्होंने मांग की की सभी चौकी प्रभारी को उनके क्षेत्र में इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने का निर्देश जारी किया जाए आर ए सी ने मांग की है कि ईद उल जुहा के दिन बिजली पानी की व्यवस्था दुरुस्त की जाए ताकि कुर्बानी के बाद कोई पानी की किल्लत न हो उन्होंने कहा कि गर्मी के समय में अंधाधुंध कटौती की जा रही है जिससे आम जनता बहुत परेशान है इस कटौती को रोका जाना चाहिए।

ज्ञापन के दौरान हाफिज इमरान रज़ा बरकाती अब्दुल हलीम खान अब्दुल लतीफ कुरैशी रजब अली साजु राजू बाबा ताज खान हनीफ अज़हरी मोहम्मद जुनैद रेहान यार खान मुजफ्फर अली इब्ने हसन राशिद रज़ा मौलाना तालिब रज़ा सय्यद रिज़वान रज़ा मुजाहिद रज़ा सय्यद मुशर्रफ हुसैन समीर रज़ा मोहम्मद चांद सलीम मिर्जा आरिफ रज़ा हाफिज आरिफ रज़ा रियाज रज़ा अख्तर रज़ा जाहिद अली मोहम्मद अहमद मौलाना अहमद रज़ा अफरोज रज़ा उवैस खान शाहरुख रजवी इश्तियाक रज़ा अनवर हुसैन मौलाना आरिफ रज़ा ताहिर रज़ा यासीन गद्दी सद्दाम हुसैन एडवोकेट अज़ीम रज़ा अफ़ज़ल रज़ा इशाकत अल्वी फरदीन रज़ा राशिद गद्दी फुरकान रज़ा सय्यद नासिर अली इस्लाम डायरेक्टर मोहम्मद तहसीन रेशू खान आफताब हुसैन मोहम्मद गद्दाफी मोहम्मद सैफ सलमान रज़ा मोहम्मद राजा सहित बड़ी तादाद में आर ए सी कार्यकर्ता वा पदाधिकारी मौजूद रहे।
