बदायूँ के उझानी में चाचा चाची ने भतीजियों को लाठी डंडा मारकर किया लहूलुहान

Screenshot-2024-06-12-202414

उझानी । बुधवार की सुबह कस्बा उझानी के मौहल्ला गद्दी टोला में रहने वाले तौफीक पुत्र पुत्तन ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि मेरे माता पिता घर पर नहीं थे । घर पर मेरी 18 वर्षीय बहन पिंकी और 15 वर्षीय बहन आशिफा अकेली थी तभी घर में अलग रह रहे उसके चाचा चाची उसकी बहनों के साथ गाली गलौच करने लगे । जब उन्होंने विरोध किया तो उसके चाचा चाची ने उसकी बहनों को मारपीट कर घायल कर दिया । घायल बहनों के भाई ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने दोनों घायल बहनों का उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल परीक्षणा कराया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।