पुलिस परामर्श केंद्र ने एक परिवार बिखरने से बचाया

WhatsApp-Image-2024-06-12-at-18.57.43

बदायूँ। महिला थाना में आयोजित परिवार परामर्श केंद्र में कुल 05 फ़ाइलें लगाई गयीं, जिनमें से 04 फाइलों में काउंसलिंग की गयी । एक में समझौता हुआ, दो फाइलें निरस्त की गयीं तथा एक में अग्रिम तिथि दी गयी । जिस एक फाइल में समझौता कराया गया, उसके दोनों पक्षों को काउंसलर्स द्वारा ध्यान पूर्वक सुनकर विचार कर, दोनों की आपसी सहमति से समझौता कराया गया। जिस फाइल का एक पक्ष उपस्थित रहा उसको अग्रिम तिथि दी गयी तथा दूसरे पक्ष को अग्रिम तिथि की सूचना दी गयी । इस दौरान काउंसलर अशोक खुराना, भीमसेन सागर, शिव स्वरूप गुप्ता, एस.डी शर्मा व डॉ. मधु गौतम उपस्थित रहे। इनके अतिरिक्त उप निरीक्षक मायाराम, म. का. स्वाति. म. का. मीना आदि उपस्थित रहे।