नगर निगम के प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने के लिए नया PMTS सॉफ्टवेयर तैयार
बरेली। नगर निगम बरेली द्वारा संपूर्ण शहर के सर्वेक्षण के पश्चात नया Property Tax Management System (PTMS) तैयार किया गया है जिसके माध्यम से सभी करदाता अपनी संपत्ति का विवरण देख सकेंगे और जमा जमा कर सकेंगे। सर्वेक्षण के पश्चात नगर निगम सीमा के अन्तर्गत कुल 2,28,385 भवन चिन्हित हुए है , जिनमें से 1,82,333 आवासीय एवं 18,014 अनावासीय व 28,038 मिश्रित है, जबकि सवेक्षण के पूर्व कुल 1,45,488 थे, जिसमें आवासी भवनों की संख्या 1,33,512 अनावासीय भवनों की संख्या 11,976 थी, इस प्रकार कुल 82,897 नये भवनों को करदाताओं की परिधि में लाया गया है ,जिससे नगर निगम की आय में लगभग 45 करोड़ राजस्व की वृद्धि सम्भावित है।पुराने सॉफ्टवेयर में कमियां यह थी कि भवनों के मूल्यांकन का विवरण उपलब्ध नहीं था ,भवनों के मूल्यांकन के स्वतः आगणन की सुविधा नहीं थी,भवनों के बकाये का वर्षवार विवरण उपलब्ध नहीं था। ,पूर्व वर्षों के बकाये का Self Calculeption (स्वत गणना) नहीं हो पा रही थी।नया Property Tax Management System (PTMS) आधुनिक रूप से तैयार है इसमें आप देखेंगे कि आपका भवन कितना बना हुआ है एवं उसकी गणना किस प्रकार की गयी है। सम्पत्ति का विवरण / नोटिस में देखा जा सकता है। जिससे सम्पत्ति करों को लेकर पब्लिक में पारदर्शिता रहेगी।, नये सॉफ्टवेयर में सम्पत्ति कर कैश/ऑनलाइन /चैक, डीडी, पॉस मशीन, आदि माध्यम से करों का भुगतान की सुविधा दी गयी है, साथ साथ नगर निगम बरेली व बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा-बरेली के माध्यम से शहर भर में स्थापित लगभग 150 ग्राहक सेवा केन्द्रों पर भी सम्पत्ति कर जमा कराये जाने की सुविधा प्रदान की जायेगी, जिससे पब्लिक अपने घर के निकट स्थापित सेन्टर पर ही करों का भुगतान कर सकें और अनावश्यक कार्यालय आने में होने वाली परेशानी से बच सकें। इस सॉफ्टवेयर में प्रत्येक भवन की फोटो अपलोड है जिसको भवन अवलोकित कर सकता है। पुरानी आईडी से भी भवन स्वामी अपने बिल को देख सकता है। नये सॉफ्टवेयर में यदि भवन स्वामी को अपने सम्पत्ति कर पर आपत्ति है तो ऑनलाईन घर बैठे आपत्ति फार्म भरकर अपलोड कर सकता है। प्रत्येक बिल पर QR कोड है जिसको स्कैन कर पेटीम/गूगल पे से अपना ऑनलाइन टैक्स जमा कर सकते है। बेवासाईट ptms-citizen.nagarnigambareilly.com पर सर्च प्रापट्री टैव पर जाकर अपने भवन की नई यूनिक आईडी अथवा पुरानी आईडी द्वारा अपना बिल, नोटिस/भवन का विवरण, फोटो आदि देख सकते है, आईडी न होने पर भवन स्वामी के नाम व पिता का नाम, भवन संख्या अथवा मोबाईल नं० के द्वारा अपना बिल देखे जाने की सुविधा दी गयी है।नगर निगम में लगभग 30,000 भवन स्वामी ऐसे है जो नियमित प्रत्येक वर्ष अपना टैक्स जमा करते है और लगभग 80 प्रतिशत भवनों पर विगत कई वर्षों का सम्पत्ति कर बकाया है, ऐसे बकाये पर समय-समय पर कई प्रकार के विवाद संज्ञान में आते है यथा रसीदों की पोस्टिंग न होना, बकाया गलत लगा होना एवं ब्याज आदि गलत लगा होना, इन सबको ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि प्रत्येक भवन स्वामी वर्ष 2023-24 एवं वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-24 का सम्पत्तिकर जमा कर इस वर्ष की धनराशि पर 10 प्रतिशत की छूट प्राप्त करें साथ ही वर्ष 2023-24 के पूर्व के बकाये सम्पत्ति कर में यदि कोई Dispute हो तो साक्ष्यों के साथ लिखित प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर अगस्त माह तक निराकरण करवाकर अपना बकाया सम्पत्ति कर जमा करें इसके पश्चात नियमानुसार बकाये की वसूलयावी की जायेगी। सम्पत्ति कर की समस्या के लिये helpline number Zone-01-7985090388, Zone-02-7498186599, Zone-03-8299236118, Zone-04-7254845792 पर सम्पर्क कर अपनी समस्या का निस्तारण कराया जा सकता है।