बरेली । प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम द्वारा थाना कैन्ट ग्राम कांधरपुर में 4 अवैध कालोनियों के विरूद्व गरजा प्राधिकरण का बुलडोजर। महायोजना-2031 के अन्तर्गत रामपुर रोड पर प्राधिकरण टीम द्वारा वृहद सर्वे किया जायेगा। तौफिक आदि द्वारा थाना कैन्ट ग्राम कांधरपुर के पास लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में बिना मानचित्र स्वीकृति के निर्माण, विकास कार्य करते हुए मौके पर सड़क, नाली, भूखण्डों का चिन्हॉकन, साइट ऑफिस, विद्युत पोल आदि का कार्य कर अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। सत्यपाल पटेल आदि द्वारा ग्राम कांधरपुर के पास लगभग 9 बीघा क्षेत्रफल में बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के सड़क, नाली, विद्युत पोल एवं भूखण्डों का चिन्हॉकन आदि का कार्य करते हुए अवैध कालोनी का निर्माण, विकास कार्य कराया जा रहा था। शमशाद द्वारा थाना कैन्ट ग्राम कांधरपुर के पास लगभग 8 बीघा क्षेत्रफल में बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के सड़क, नाली, विद्युत पोल एवं भूखण्डों का चिन्हॉकन आदि का कार्य करते हुए अवैध कालोनी का निर्माण, विकास कार्य कराया जा रहा था। गजेन्द्र फौजी द्वारा ग्राम कांधरपुर के पास लगभग 12 बीघा क्षेत्रफल में बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के सड़क, नाली, विद्युत पोल एवं भूखण्डों का चिन्हॉकन आदि का कार्य करते हुए अवैध कालोनी का निर्माण, विकास कार्य कराया जा रहा था। उक्त अवैध कालोनियों के विरूद्ध उप्र नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की सुंसगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए प्राधिकरण के सहायक अभियन्तागण हरीश चौधरी अवर अभियन्ता सुनील कुमार गुप्ता, रमन कुमार अग्रवाल आदि एवं प्रवर्तन टीम के द्वारा 4 अवैध कालोनियों के विरूद्व ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।