कुणाल ने जीता ओपन स्टेट में रजत पदक

WhatsApp-Image-2024-06-11-at-6.42.29-PM

बरेली। रेलवे ग्राउंड में प्रैक्टिस कर रहे कुणाल चौधरी ने ओपन यूपी स्टेट 2024 गाजियाबाद में आयोजित 110 मी हर्डल्स में रजत पदक प्राप्त किया है। रेलवे में कार्यरत कुणाल चौधरी खेल कोटे से रेलवे में नौकरी करते हैं। घुटने की इंजरी के बाद उनका यह पर्सनल बेस्ट प्रदर्शन रहा है। कुणाल नियमित रूप से रेलवे ग्राउंड में कोच अजय कश्यप के दिशा निर्देशन में अभ्यास करते हैं। सभी वरिष्ठ खिलाड़ियों ने कुणाल की इस सफलता पर शुभकामनाएं दी।