बरेली। मंगलवार को सदर बाजार क्षेत्र में सरकारी जमीन पर अनाधिकृत निर्माण हटाने हेतु पुलिस फोर्स की सहायता से विशेष अभियान चलाया गया जिसमें अब्दुल वाहिद पुत्र रईस अहमद, मकान संख्या 41. सदर बाजार बरेली कैंट है , सुभाष पुत्र ओम प्रकाश, मकान संख्या 546, सदर बाजार बरेली कैंट, अतीक अहमद, मकान संख्या 545, सदर बाजार बरेली कैंट एवं स्वर्गीय बाबू, निकट सुलभ कॉम्प्लैक्स ठिरिया रोड, कैंट बरेली द्वारा सरकारी जमीन पर किये गए अतिक्रमण को हटाया गया । जिसमें लगभग 196.79 Sq. mr. सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाया गया । अतिक्रमण अभियान में मुख्य रूप से दीप कुमार, सफाई अधीक्षक, मनोज कुमार तिवारी, सफाई निरीक्षक, मनोज यादव, जेई (ई एंड एम), अभिषेक कुमार सक्सेना, भूमि लिपिक, राजेश कुमार, सहायक सफाई निरीक्षक, मोहम्मद इसराइल, मार्केट इंस्पैक्टर, सूर्य प्रकाश उपस्थित रहे ।