बरेली। नीट की परीक्षा की सीबीआई जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए समाजवादी छात्र सभा के जिला अध्यक्ष अविनाश मिश्रा के नेतृत्व में राज्यपाल को संबोधित जिला अधिकारी कार्यालय में अपर जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। अविनाश मिश्रा ने कहा कि नीट-यूजी 2024 के परिमाण से राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की अक्षमता तथा भ्रष्टाचार सामने आया। एनटीए, नीट यूजी परीक्षा की प्रक्रिया तथा परिणाम की हो शीघ्र सीबीआई जाँच, दोषियों पर कार्यवाही की मांग करते है। कहा की लोक सभा चुनाव परिणाम के दिन नीट यूजी के परिणाम घोषित कर एनटीए क्या छिपाना चाहती थी। मेडिकल संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा की पारदार्शिता पर विद्यार्थियों के बीच संदेह है। इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जाँच होनी चाहिए। नीट के परीक्षा परिणाम में एक ही सेंटर से कई टॉपर्स होने से वर्ष के परीक्षा परिणाम पर कई तरह से संदेह उत्पन्न हो रहा है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी पर पहले भी यूजीसी नेट आदि परीक्षाओं के आयोजन के संदर्भ में सवाल खड़े हुए थे। नीट परीक्षा के आयोजन में जो गडबडियां हुई है उसके लिए इस पूरे विषय से सम्बद्ध व्यूरोक्रेसी जिम्मेदार है समाजवादी छात्रसभा मांग करती है निरस्त कर पूना: दुबारा कराई जाए। ज्ञापन देने बालो में सय्यद फरहान अली , भुवनेश प्रधान , मोहित भारद्वाज , एजाज अहमद , विक्रांत पाल , दीपक यादव आदि मौजूद रहे।