बरेली। बीती 13 मार्च को थाना नवाबगंज में नाबालिग के साथ हुए बलात्कार के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी न होने और आरोपी को पकड़कर छोड़ने पर पीड़िता के परिजनों ने एसएसपी , डीएम बरेली को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। बीती 13 मार्च को थाना नवाबगंज में पीड़िता नाबालिग के बलात्कार के मामले धारा 376AB, 506 और 5/6 पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था , जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार शर्मा द्वारा की जा रही है। पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि नवाबगंज पुलिस द्वारा बिहार राज्य के रहने वाले आरोपी सोनू को गिरफ्तार किया गया था , और उसे 10 दिन तक थाने में रखा गया इसके बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया। परिजनों ने यह भी बताया कि जिस सोनू नाम के आरोपी को पुलिस ने पकड़ कर छोड़ा उसको पीड़िता ने पहचान भी लिया था। परिजनों का आरोप है कि मुकदमा लिखने के बाद से अभी तक उन्हें कोई न्याय नहीं मिला है, पुलिस ने आरोपी को जेल नहीं भेजा और छोड़ दिया। आपको बता दें की धारा 376AB, 12 साल से कम उम्र की महिला के साथ बलात्कार करने की धारा है, जिसमें 10 वर्ष से लेकर आजीवन कारावास तक की सजा है।