बरेली । फतेहगंज पश्चिमी धनगर, पाल,बघेल सेवा समिति की मासिक बैठक में सर्वप्रथम माता अहिल्याबाई को नमन किया गया उसके बाद सर्वसम्मति से बालेदीन पाल को समिति का अध्यक्ष चुना गया बैठक में अध्यक्ष बालेदीन पाल ने कहा कि पाल, धनगर, बघेल समाज के उत्थान एवं एकजुट करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे और राजमाता अहिल्याबाई के आदर्शों को आगे बढ़ाएंगे। समिति के उपाध्यक्ष व पूर्व प्रधान सतुईया पट्टी कृष्णपाल सिंह पाल ने कहा कि पाल समाज के लिए बरेली में शासन से धनगर जाति प्रमाण पत्र की मांग की जाएगी ।बैठक में उपस्थित पाल समाज के अनेक वक्ताओं ने समाज के विकास के लिए अपने-अपने विचार व्यक्त कर हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया । बैठक में राजू पाली, नवल किशोर फौजी, डॉक्टर चंद्रपाल बघेल, पप्पू पाल ,ओमपाल फौजी ,सेवाराम पाल, करनलाल पाल ,अमर सिंह पाल ,ओंकार पाल ,नंदप्रकाश पाल ,संत कुमार पाल और जेपी पाल आदि उपस्थित रहे।