बरेली। जल है तो कल है में तालाब जरूरी जल बचाना है हिंदुस्तान की भूमि दिन प्रतिदिन निर्माणित होकर सीमेंटेड पक्की होती जा रही है जिसके कारण बरसात का पानी से पृथ्वी से पाताल लोक तक नहीं पहुंच पा रहा है और दिन प्रतिदिन हैंड पंप, सबमर्सिबल, नलकूप ट्यूबवेल, बोरिंग इंजन एवं मिनरल वाटर सिस्टम के माध्यम से भूतल से पाताल लोक तक का पानी खींच कर निकाला जा रहा है जिसके कारण पृथ्वी से वाटर लेवल पाताल लोक में बहुत नीचे पहुंच गया है यह वृद्धि दिन प्रतिदिन होती जा रही है बाकरगंज बरेली में नदी से दो किलोमीटर आगे विकल्प संस्था 40 दिन का संकल्प लेकर लगातार खुदाई कर तालाब का निर्माण जनहित में श्रमदान देकर कर रही है संकल्प संस्था के आयोजक श्री जय नारायण के श्रमदान आमंत्रण आग्रह पर राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु सक्सेना अपने संस्थान के पदाधिकारी एवं सदस्य गणों को साथ लेकर निर्माणित तालाब श्रमदान स्थल पर पहुंची जिनका स्वागत विकल्प संस्था के पदाधिकारीयो और सदस्यगणों ने पुष्पमाला पहनकर एवं पुष्प वर्षा करके किया राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु सक्सेना एवं राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र पाल और रामकिशोर ने भी फावड़ा से तालाब की खुदाई करके तालाब निर्माण का सहयोग करते हुए श्रमदान किया राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु सक्सेना में विकल्प संस्था के जनहित में तालाब निर्माण की सराहना करते हुए कहा नदी तालाब लुप्त होते जा रहे हैं जिसके कारण भविष्य में जल का संकट उत्पन्न हो उससे पहले ही सरकार को तथा सामाजिक संस्थाओं को बारिश का पानी एकत्रित करने के लिए अधिक से अधिक नहर तालाब का निर्माण कराना अनिवार्य है जिससे जनता को भविष्य में जल का संकट न झेलना पड़े जल निर्माण श्रमदान कार्यक्रम में राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु सक्सेना राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र पाल, रामकिशोर एवं संकल्प संस्था के संस्थापक जय नारायणगुप्ता, करिश्मा कृतिका दीक्षा एवं क्षेत्र के बच्चे कृष्ण अरुण राहुल दीपक जितेन विपिन संध्या अनीता नीलम राधिका आदि लोगों उपस्थित रहे।