बदायूँ । संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 1987 में अपने संकल्प के माध्यम से 26 जून को नशीली दावों के दुरुपयोग और अवैध तस्करी से मुक्त अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाए जाने का फैसला लिया, जो नशीली दावों के दुरुपयोग और अवैध तस्करी से मुक्त अंतरराष्ट्रीय समाज के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कार्यवाही एवं सहयोग को मजबूत करने के अपने दृढ़ संकल्प की अभिव्यक्ति के रूप में था। प्रदेश में आगामी 12 से 26 जून तक नशा विरोधी पखवाड़ा मनाया जाएगा, जिसमें ब्लॉक स्तर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक नशा विरोधी जागरूकता अभियान भी आयोजित किया जाएगा। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में नशा विरोधी पखवाड़ा के आयोजन के संबंध में आहुत बैठक की अध्यक्षता करते हुए उक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नोडल विभाग समाज कल्याण विभाग के साथ-साथ पंचायती राज विभाग तथा अन्य विभागों को मिलकर कार्यक्रम आयोजित कर जन जागरूकता उत्पन्न करनी है। उन्होंने बताया कि 14 जून 2024 को मादक पदार्थों के दुरुपयोग के विरुद्ध जागरूकता सत्र का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन ब्लॉक स्तर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूर्वाह्न 11ः00 से अपरान्ह 12ः00 बजे तक किया जाएगा, जिसमें ग्राम प्रधान समेत 200 नागरिक प्रत्येक ब्लॉक स्तर से जुड़ेंगे। उन्होंने पखवाडे का सफल आयोजन करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।