रेता से भरा ट्रक पलटा, ट्रक मालिक की दबने से मौत

WhatsApp-Image-2024-06-10-at-15.23.53

बरेली । थाना अलीगंज क्षेत्र के गांव खेलम में रेता से भरा ट्रक पलट जाने से ट्रक मालिक की दब जाने से मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन के द्वारा ट्रक को हटाकर ट्रक मालिक के शव को निकलवाकर शव को पोस्टमार्टम को भेजा। मृतक के भाई मोहित कुमार ने बताया पवन कुमार पुत्र अशोक कुमार थाना आंवला क्षेत्र के गांव देवीपुरा के रहने वाले थे पवन कुमार पर खुद का अपना ट्रक है

सोमवार की सुबह जिला बदायू के उसैत से ट्रक में रेता भरकर ड्राइवर मोनू शर्मा हेल्पर टीकाराम ट्रक लेकर थाना अलीगंज क्षेत्र के गांव खेलम गए थे पीछे से पवन कुमार अपनी कार से गया था रेता उतारने के लिए ट्रक को सड़क से नीचे साइड से लगा रहे थे सड़क किनारे ढाल होने के कारण ट्रक पलट गया ट्रक पवन कुमार के ऊपर गिरा पवन कुमार की घटना स्थल पर मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन के द्वारा ट्रक को हटवाया और पवन कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।