सुभाषनगर से दो बच्चो की मां को युवक लेकर फरार

WhatsApp-Image-2024-06-10-at-16.04.42

बरेली। थाना सुभाष नगर के बंसी नगला के रहने वाले पंकज कुमार ने एसएसपी से गुहार लगाई है कि उसकी पत्नी अर्चना और उसके दो मासूम बच्चों राजा 12 साल और पुत्री मीठी 6 साल को थाना फरीदपुर गांव लोंगपुर का रहने वाला वैभव कुमार अपनी कार आई 20 से बहला फुसला कर ले गया है उसने इस घटना की तहरीर थाना सुभाष नगर में दी है जिसकी विवेचना दरोगा ब्रह्मपाल सिंह कर रहे हैं

लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई गिरफ्तारी नहीं की है वैभव झोलाछाप डॉक्टर है और गांव में क्लीनिक चलाता है उसके जाने के बाद उसकी मां उसकी क्लीनिक चला रही है जिसके पास कोई तजुर्बा और अनुभव नहीं है ना ही कोई डिग्री है पुलिस अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की है उसने बताया कि उसकी पत्नी अर्चना ढाई लाख रुपए नगद और 8 लाख का जेवरात भी ले गई है उसको आशंका है कि वैभव उर्फ शिवम उसकी पत्नी या बच्चों की हत्या कर सकता है इसलिए उसने एसएसपी से गुहार लगाई है कि उसकी पत्नी और बच्चों को बरामद किया जाए और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।