बरेली। थाना शेरगढ़ क्षेत्र के एक गांव की रहने बली महिला ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर अपनी नाबालिग दोनो पुत्री से छेड़ छाड़ और मारपीट के संबंध मे एसएसपी से शिकायत की पीड़िता का कहना है उसकी दोनों बेटियां अपने खेत पर चारा काटने गयी थी, तभी वहां पर प्रवेश पुत्र रामपाल निवासी ग्राम परशुनगला थाना भोजीपुरा, जिला बरेली व उसके साथ अन्य 7-8 लोग ट्रैक्टर से आ गये और आते ही पीड़िता की पुत्री काजल के साथ छेड़छाड़ करने लगे छेड़छाड़ का विरोध करने पर उसने लड़की के कपड़े फाड़ दिये तभी दूसरी लड़की ने अपने फोन से अपने पिता को घर पर फोन किया और घटना के बारे में बताया तथा घटना की वीडियो भी बना ली तभी प्रवेश ने कामिनी का मोबाईल छीन लिया और सभी लोगों ने दोनों पुत्रियों के साथ लातघूसों से मारपीट करने लगे जब महिला उसका पति खेत पर पहुंचे तो उपरोक्त सभी लोग पुत्रियों के साथ मारपीट कर रहे थे। मैंने व मेरे पति ने पुत्रियों को बचाने का प्रयास किया तो प्रवेश ने चाकू से मेरे पति की गर्दन पर बार किया जो उनकी गर्दन पर बायीं ओर लगा तथा उनके गाल पर भी चोटें आई तथा अन्य सभी लोगों ने मेरी व मेरी पुत्रियों के साथ लात घूसों से बुरी तरह मार पीट की तथा मेरे पति की आख में उंगली घुसेड़ दी जिससे उनकी आंख में काफी चोट आई है 112 नम्बर पर फोन किया तभी उपरोक्त लोग गन्दी गन्दी गालियां देते हुये तथा भविष्य में जान से मारने की धमकी देते हुये ट्रैक्टर छोड़कर भाग गये तभी पुलिस की गाड़ी आ गई पुलिस ने हमसे पूछताछ की और थाने जाने को कहा तभी हम सभी लोग थाने गये और घटना की रिपोर्ट दर्ज करने को कहा तो थाना पुलिस ने कहा कि हम मारपीट की रिपोर्ट लिख लेंगे लेकिन छेड़छाड़ की रिपोर्ट नहीं लिखेंगे। महिला को थाने से भगा दिया और रिपोर्ट दर्ज नहीं की और न ही डॉक्टरी कराई। सोमवार को एसएसपी से शिकायत कर कर्रवाही की मांग की है।