बदायूँ व बरेली में भीषण गर्मी,अभी पांच दिन औऱ गर्मी बढ़ेगी,लू भी सताएगी

WhatsApp-Image-2024-06-09-at-6.27.36-PM

बदायूँ। आने वाले सप्ताह भर राहत के आसार नही, पारा चढ़ेगा तो गर्मी करेगी परेशान लू औऱ गर्मी का दूसरा दौर शुरू होना बताया जा रहा,दूर दूर तक बारिश के आसार नजर नही आ रहे पारा चढ़ने के साथ बिजली संकट भी बढ़ रहा,एसी, कूलर,पंखा नही दे रहे साथ,नही मिल रही राहत

आने वाले सप्ताह में दिन औऱ रात तापमान लगातार बढ़ सकता, लोग रहेंगे पसीने से तरबतर जेठ की तपती दोपहरी में सड़कों पर इन दिनों सन्नाटा छा जाता है,लोग घरों से नही निकल रहे,दोपहर को जरूरी काम होने पर ही लोग घरो से निकल रहे है। रोगियों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। अस्पताल में मरीजो की भीड़ बढ़ रही है।