थाना भोजीपुरा पुलिस ने 2 पशु चोरों को 700 हजार रूपए के साथ किया गिरफ्तार

WhatsApp-Image-2024-06-09-at-6.25.26-PM-1

बरेली। बरेली के थाना भोजीपुरा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए, छोटे खाँ पुत्र सुल्तान खाँ उम्र 53 वर्ष निवासी ग्राम लटूरी थाना सीबी गंज, कल्लू पुत्र सुल्तान खाँ उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम लटूरी थाना सी०बी०गंज जनपद बरेली को ग्राम विलवा जंगल के पास से गिरफ्तार किया दोनो के पास से पुलिस ने 70 हजार रूपए बरामद किये है पकड़े गये अभियुक्तों को कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम मे उनि सुखदेव सिंह, हेका इरशाद अली, कांस्टेबल संजय सागर थाना भोजीपुरा, बरेली शामिल रहे।