बरेली। बरेली के थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने बीती रात 09 नफर वारंटी अभियुक्तों, पंकज पुत्र लक्ष्मण निवासी ग्राम मीरापुर खिल्वीपुर उम्र करीब 22 वर्ष, दीपचन्द उर्फ दीवारी पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम कुरतरा उम्र करीब 42 वर्ष, विक्की उर्फ विकास पुत्र प्रेमपाल निवासी ग्राम खरगपुर उम्र करीब 22 वर्ष, अजय पुत्र छोटेलाल उर्फ प्रेमशंकर निवासी ग्राम खरगपुर उम्र करीब 24 वर्ष, मनोज कुमार पुत्र गुलजारीलाल निवासी ग्राम पटवईया उम्र करीब 35 वर्ष, छेदालाल पुत्र सूरजप्रकाश निवासी ग्राम टिटौली उम्र करीब 24 वर्ष, सूरज प्रकाश पुत्र लीलाधर निवासी ग्राम टिटौली उम्र करीब 48 वर्ष, शमशुल पुत्र रहीश अहमद उम्र करीब 40 वर्ष, तेजपाल पुत्र कुंवरसैन निवासी ग्राम सोहरा की गोटिया उम्र करीब 28 वर्ष को बीती रात दबिश के दौरान उनके घर से गिरफ्तार किया गया। जिनको न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उनि मांगेराम, उनि हरवीर सिंह, उनि दिलशाद हुसैन, उनि योगेश कुमार, उनि आकाश कुमार, उनि रोहित तोमर, हेका संजीव कुमार, हेका कुलदीप कुमार, हेका प्रदीप कुमार, हेका सुदेशचन्द, हेका महावीर सिंह, हेका देवेन्द्र कुमार, कांस्टेबल विष्णु कुमार शामिल रहे।