मेरठ। आज प्रबंध निदेशक ईशा दुहन (IAS) के निर्देशन में डिस्कॉम मुख्यालय ऊर्जा भवन, मेरठ में त्रैमासिक पेंशन अदालत का आयोजन किया गया। एस०के० पुरवार निदेशक (कार्मिक एवं प्रब०) ने पेंशन अदालत की अध्यक्षता करते हुए कहा कि पेंशन भोगियों की शिकायतों के तुरत समाधान के लिए डिस्कॉम द्वारा त्रैमासिक पेंशन अदालत का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों की पेंशन/अनन्तिम पेंशन एवं अन्य सेवानैवृत्तिक देयों का भुगतान उनकी सेवानिवृत्ति तिथि पर किए जाने की सराहनीय पहल उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन द्वारा की गई है। उन्होंने निर्देश दिए कि पेंशन / पारिवारिक पेंशन से सम्बन्धित समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर किया जाना सुनिश्चित किया जाये। पेंशन अदालत में 61 विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। पेंशन अदालत मे पेन्शन एशोसियेशन एवं कर्मचारी संघ के पदाधिकारी भी शामिल हुए। पेंशन अदालत में कुल 13 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें मुजफ्फरनगर क्षेत्र से 01, मेरठ क्षेत्र से 05, गाजियाबाद क्षेत्र से 04, बुलन्दशहर क्षेत्र से 02 एवं पारेषण स्कन्ध से 01 नग प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। पेंशन अदालत में कुल 18 प्रकरणो पर विचार किया गया एवं 01 प्रार्थना पत्र का निस्तारण मौके पर किया गया। सेवानिवृत्त अधिकारियों/कर्मचारियों की पेंशन / पारिवारिक पेंशन से सम्बन्धित आगामी त्रैमासिक पेंशन अदालत का आयोजन सितम्बर-2024 एवं दिसम्बर-2024 माह के द्वितीय शनिवार को किया जाएगा।