बरेली। एसआरएमएस सिटी सेंटर नियर अग्रसेन पार्क रामपुर गार्डन में नाथ नगरी रक्तदान सेवा ट्रस्ट द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन संपन्न हुआ, यह शिविर नाथ नगरी रक्तदान सेवा ट्रस्ट बरेली द्वारा लगाया गया। रविवार को एसआरएमएस सिटी सेंटर ,नियर अग्रसेन पार्क रामपुर गार्डन,बरेली में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ,इस रक्तदान शिविर में कुल 37 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया रक्तदान शिविर का उद्घाटन टीम, मुख्य अतिथि देव मूर्ति चेयरमैन श्री राम मूर्ति स्मारक चैरिटेबल ट्रस्ट ने फीता काटने के साथ किया। संस्था के अध्यक्ष अनूप किशोर शर्मा ने बताया कि विश्व रक्तदाता दिवस पर संस्था के द्वारा आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है, रक्तदान सबसे बड़ी समाजसेवा व सबसे बड़ा दान है ,आप का एक रक्तदान किसी तीन जिंदगियों को बचा सकता है, हम सभी को आगे आकर रक्तदान करना चाहिए, लोगो के बीच रक्तदान को लेकर जो भ्रांतियां है उनको दूर करना चाहिए, रक्तदान करने वाले सभी रक्त वीरों को में शुभकामनाएं देता हूँ। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक , रामाशीष आशीष यादव ने कहा कि समाज में रक्तदान से बड़ा समाज सेवा का कोई उदाहरण नहीं हो सकता इसमें आप एक साथ तीन लोगों को जीवन दान देने का पुण्य कार्य करते हैं और मैं लोगों से निवेदन करता हूं कि जब भी मौका मिले जहां पर भी मौका मिले स्वैच्छिक रक्तदान अवश्य करें। संस्था के संरक्षक सर्वेश वर्मा ने बताया कि हमारी संस्था हर महीने अब एक रक्तदान शिविर का आयोजन करने का संकल्प लेकर चल रही है और हमारा उद्देश्य कि हमारे बरेली जिले में किसी की मृत्यु ब्लड की कमी से ना हो, संस्था के निदेशक ब्रिजेश तिवारी ने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य रक्तदान शिविर का आयोजन कर के लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करना है। दीपक मौर्य, देवांशू यादव, दीपमाला, विशाखा, शिवम , राहुल ने रक्तदान करते हुए बताया कि स्वस्थ इंसान को साल में तीन से चार बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए रक्तदान करने से हमारे शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती बल्कि हमारे शरीर की जांच निशुल्क होती रहती है साथ ही शरीर में होने वाले कुछ संभावित बीमारियों की संभावनाएं भी कम हो जाती है रक्तदान शिविर में उपस्थित रहे मनीष अग्रवाल,अनूप शर्मा, श्वाती कश्यप, निवास यादव, अमित कौशिक ,गौरव झा, शुभम झा,सुमित, मोंटू कुशवाहा मनोज यादव, हिमांशु शर्मा,गगन आदि सदस्य लोग शामिल रहे और इस रक्तदान शिविर में श्रीराम मूर्ति हॉस्पिटल ब्लड बैंक की पूरी टीम का सहयोग रहा। जिसकी जानकारी मीडिया प्रभारी निवास यादव ने दी।