थाना भोजीपुरा पुलिस के हाथ लगी सफलता सीएस एक्ट में फरार आरोपी को दबोचा
बरेली। बरेली के थाना भोजीपुरा पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी सीएस एक्ट मे फरार चल रहे आरोपी लईक उर्फ़ कालिया पुत्र रशीद निवासी ग्राम अलीनगर, भोजीपुरा उम्र लगभग 36 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर बैकुंठपुर फटक के पास से गिरफ्तार कर लिया है पकड़े गये आरोपी पर पूर्व मे भी कै आपराधिक मुक़दमे थाना भोजीपुरा मे दर्ज है पकड़े गये आरोपी को न्यायालय मे पेश कर जेल भेजा जा रहा है। आरोपी को पकड़ने वाली टीम मे निरीक्षक अपराध सुरेशचन्द गौतम, उनि रिंकु कुमार, हेका विक्रम, हेका संजीव कुमार, कांस्टेबल रवि कुमार थाना भोजीपुरा, बरेली शामिल रहे।
