बरेली । पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को संसदीय दल का नेता चुने जाने पर महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने खुशी जाहिर की और कहा कि लोकसभा चुनाव में जनता ने कांग्रेस को पसंद किया है ,जनता चाहती है की कांग्रेस की सरकार बने, आज सांसद राहुल गांधी की मेहनत से विपक्ष मजबूत हुआ है , विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस की प्रचंड जीत होगी और हमारे ज्यादातर प्रदेशोमें कांग्रेस सरकारभी बनेगी पीसीसी सदस्य एवं प्रवक्ता, योगेश जौहरी ने कहा पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को संसदीय दल का नेता चुने जाने पर जाने पर, बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की और कहां की उनके नेतृत्व में कांग्रेस विधानसभा चुनाव में विजय हासिल करेगी, जनता कांग्रेस को पसंद कर रही है और वह चाहती है कि कांग्रेस की सरकार भी बने बधाई प्रेषित करने वालों में , पश्चिमी युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पारस शुक्ला, पूर्व पार्षद महेश पंडित, पीसीसी प्रवक्ता योगेश जौहरी, पार्षद महेसर खान महासचिव सुरेंद्र सोनकर एडवोकेट, , महासचिव सर्वत हुसैन हाशमी , महासचिव फिरोज खान, महासचिव राजेश कुमार महासचिव हाजी सुलतान , इस्लाम खान उर्फ डायरेक्टर डायरेक्टर, पप्पू सागर, हाजी मसूद अली पीर जादा यासमीन खान, मुन्ना अंसारी खान, ,रवि कश्यप प्रमुख रहे।