घरेलू क्लेश के चलते युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
बरेली। घरेलू क्लेश के चलते युवक ने कमरा बन्द करके पंखा से कपड़ा डालकर लगाई फांसी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। थाना सुभाष नगर क्षेत्र की पुरानी चांदमारी गली नंबर 4 में रहने वाले 40 वर्ष के किशन घई ने घर के अंदर कमरे का दरवाजा बंद कर पंखा से कपड़ा के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पत्नी ज्योति रानी के अनुसार कुछ काम धंधा नहीं करते थे शराब पीते थे। जिससे परेशान रहा करते थे, मृतक किशन की 2 वर्ष की छोटी बेटी है।

पत्नी ज्योति रानी ने बताया कि इससे पहले मेरी शादी हुई थी उनसे मेरे चार बच्चे हैं और मेरे पति ने सुसाइड किया था यह दूसरे पति हैं किशन से तीन-चार साल हुए है शादी करें मुझे एक छोटी बेटी है। वहीं मृतक के परिजनों ने महिला पर लगाया लड़ाई झगड़ा कराने का आरोप मौके पर पहुंची थाना सुभाष नगर पुलिस ने पहुंचकर फॉरेंसिक टीम के साथ दरवाजा तोड़ कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
