बदायूं में बीएड प्रवेश परीक्षा कड़ी सुरक्षा में दो पालियों में हुई,सीसीटीवी टीवी कैमरे से निगरानी की
बदायूं। रविवार को बदायूं में दो पालियां में बीएड प्रवेश परीक्षा हुई। जिसमें प्रथम पाली 9:00 से 12:00 तक तथा दूसरी पाली 2:00 बजे से 5:00 बजे तक हुई। जिसमें बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। नेहरू मेमोरियल शिवनारायण दास कॉलेज में प्रथम पाली में 350 परीक्षार्थियों में से 320 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। जबकि जीजीआईसी कॉलेज में प्रथम पाली 350 में से 311 परीक्षार्थी उपस्थित रहे तथा प्रथम पाली में श्री कृष्णा इंटर कॉलेज में 346 परीक्षार्थियों में से 315 पर परीक्षार्थी ने परीक्षा दी।

वहीं B.Ed प्रवेश परीक्षा को लेकर प्रशासन सख्त दिखा। परीक्षा केद्रों के बाहर पुलिस बल तैनात रहा। परीक्षा से पहले परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों की तलाशी ली गई। हर परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे। वहीं परीक्षा सकुशल संपन्न करने के लिए कई सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए तथा डीएम एसएससी तथा जिला विद्यालय निरीक्षक परीक्षा केन्द्रों पर निगरानी बनाए रहे तथा परीक्षा केंद्रों पर घूमते दिखे। परीक्षा केदो पर प्रशासन की निगरानी बनी रही।
