बरेली। थाना बारादरी क्षेत्र के मोहल्ला सतीपुर पुराना शहर निवासी महिला शारदा पत्नी नन्हेलाल ने घर में हुई लाखो की चोरी की शिकायत मुख्यमंत्री और बरेली एसएसपी से शिकायत कर कर्रवाही की मांग की है। पीड़ित महिला शारदा ने बताया उसका सगा भाई संजय पुत्र मोतीलाल निवासी हिम्मतपुर ताहरपुर थाना भमोरा का निवासी है 5 जून को उसके घर पर आया हुआ था 6 जून को शारदा किसी काम से चली गई थी घर में भाई संजय रह गया था शाम को लगभग 5 बजे के लगभग संजय गले का हार, पांच पेंडिल का मंगलसूत्र सोने का , एक जोड़ी कानों के कुंडल सोने के, सवा तोला सोने की झुमकी , नाक की सोने की चुंगिया, दो जोड़ी पायल चांदी की, कमर का बिछुआ चांदी का और 10 हजार रुपए नगद बक्से के अंदर से निकाल ले गया इसकी शिकायत थाना बारादरी पुलिस से की पुलिस ने कोई कर्रवाही नहीं की थाना भमोरा में भी शिकायत पुलिस ने मदद नहीं की संजय से जेवर रुपए मांगे तो कह दिया सब जुआ में हार गया । परेशान होकर पीड़ित महिला ने मुख्यमंत्री और एसएसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।