इंडियन ऑयल के पेट्रोल पम्प पर मारपीट, तीन आरोपी हिरासत में
बरेली। थाना कोतवाली क्षेत्र में प्रभा सिनेमाघर के सामने इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर शुक्रवार शाम 7 बजे बाइक से दो युवक तेल डलवाने पहुंचे। इस दौरान पंप कर्मचारी पानी पीने चला गया। इस पर गुस्साए युवक गाली-गलौज करने लगे। अन्य कर्मचारियों ने विरोध किया तो युवकों ने फोन कर साथियों को बुला लिया। इसके बाद युवकों पम्प कर्मियों के साथ मारपीट की। मारपीट की घटना पेट्रोप पम्प पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इंस्पेक्टर कोतवाली दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि मामले में ठिरिया निजामत खां निवासी तीन युवकों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की जा रही है।
