बरेली। थाना बारादरी क्षेत्र की राधा कुंज कालोनी में जियो कम्पनी के तीन कर्मचारियों क्षेत्र वासियों ने पिटाई कर दी तीनो लोग घायल घायल हो गए घायलों ने थाना बारादरी पुलिस को तहरीर दी पुलिस ने तीनों का मेडिकल परीक्षण कराया है। जिओ कंपनी के कर्मचारी करन पुत्र रामकुमार ने बताया है थाना बिधरी चैनपुर क्षेत्र के गांव नवदिया हरिकिशन का रहने वाला हु। साथ में सुनील पुत्र अनोखेलाल थाना बिधरी चैनपुर क्षेत्र के गांव नवदिया हरिकिशन निवासी है और अमित कुमार पुत्र रमेश चंद थाना बिथरी चैनपुर गांव सेदुपुर कुर्मियांन का रहने बाला है। हम सभी लोग जिओ फाइबर कम्पनी में काम करते है हम सभी लोगो ने मिलकर बारादरी क्षेत्र की कालोनी राधा कुंज कालोनी में एक कमरा किराए पर ले रखा है सभी कर्मचारी उस कमरे पर आते जाते रहते है। शुक्रवार की शाम को हमारे किसी कर्मचारी से कॉलोनी के रहने वाले किसी के बच्चे से गाड़ी टकरा गई थी उसके बाद उसने बच्चे के थप्पड़ मार दिया था इस बात से नाराज होकर कॉलोनी के 15 से 20 लोग साथ में महिलाएं सुबह डंडा धारधार हथियार लेकर आ गए , करन कुमार , सुनील और अमित कुमार तीनो कर्मचारियों पर हमला कर दिया तीनो कर्मचारी घायल हो गए घायलो ने थाना बारादरी पुलिस को तहरीर दी पुलिस ने तीनो को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा।