भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट ने 7 सूत्रीय मांगो को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा गया ज्ञापन
बरेली । भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट ने विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला प्रवक्ता मोहम्मद इकबाल एडवोकेट के नेतृत्व में मुख्यमंत्री संबोधित जिला अधिकारी कार्यालय में सिटी में मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सोपा।मोहम्मद इकबाल एडवोकेट ने कहा कि शाहजहांपुर रोड से परसोना , धारूपुर तथा शाहजहांपुर रोड से सैदपुर खजुरिया खजुरिया से ब्रह्मांड बीसलपुर रोड तक सड़कों का निर्माण मानकों के अनुसार निर्माण नहीं किया गया है। अधूरा कार्य छोड़कर जलभराव हो रहा है।परसोना में नालियों की सफाई हेतु कर्मचारी नहीं आते मोहनपुर की ख्वाजा नगर कॉलोनी में जनता इंटर कॉलेज है जिसकी दो गली है सफाई कर्मचारी सफाई करने नहीं आते नालियों में पॉलीथिन प्लास्टिक कीचड़ भरी रहती है।

डेंगू मलेरिया ,कालरा जैसे संक्रामक रोगों का प्रकोप है अस्पतालों में ठीक से इलाज किया जाए। स्कूल कॉलेज की गली मोड पर आड़े तिरछे वाहन खड़े कर दिए जाते हैं सौहदे बैठकर छात्रों को इसारे करते हैं पुलिस इस बात पर निगरानी करें। थानों में किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं को सम्मान दिया जाए और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुनकर निदान किया जाए। बुजुर्ग वी बीमार मृतकों के वारिसान और शस्त्र लाइसेंस थाने की आख्या के आधार पर तत्काल बनाकर ट्रांसफर किए जाएं। वृक्षारोपण करने के बाद पेड़ पौधों की प्रत्येक दूसरे तीसरे दिन पानी नराई की जाए पौधे की सुरक्षा की जाए आवारा पशु बंदर पालतू गाय, बकरियां छोड़ देते हैं शासन प्रशासन वन विभाग निगरानी रखें । ज्ञापन देने वालों में आमिर रजा, काशिफ रजा, राकेश कुमार , तौसीफ, नेत्रपाल सिंह चौधरी, सोमवीर सिंह आदि मौजूद रहे।
