बरसात के मौसम से पहले हो तलिझाड नालो की सफाई

बरेली। चौपला स्थित म्युडी के तकिये से सटा नाला लबालब गन्दगी से पटा हुआ है,जून के आखिर में मानसून की शुरुआत हो जाये, शहर में जलभराव की स्थिति उद्पन्न न हो इसके लिये नगर निगम प्रशासन नाले व नालियों की साफ सफाई व्यवस्था कराये,म्युडी के कब्रिस्तान के बराबर से नाला है जो गन्दगी व कड़े करकट से भरा हुआ है बारिश के दिनों में नाला जाम होने के कारण नाले का पानी कब्रिस्तान में आ जाता हैं, जलनिकासी के रास्तों को बरसात से पहले ही सफा करवा दिया जाये, उधर मलूकपुर की सीवर लाइनो और नालियों की सफाई हो ताकि जलभराव की समस्या न बन पाये।जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी वारसी ने नगर निगम प्रशासन से नाले नालियों के साथ सीवरलाइनो की तलिझाड साफ सफाई करवाई जाये ताकि बारिश के दिनों में जनता को जलभराव की समस्या से जूझना न पड़े।