दबंग पड़ोसियों ने महिला के साथ की मारपीट

बरेली। नहाते हुए बच्चियों को देख रहे युवकों का विरोध करना बच्चियों की मां को भारी पड़ गया जिसके बाद आरोपियों ने महिला को जमकर पीटा महिला ने थाना सीबी गंज में तहरीर दी है। बरेली के थाना सीबीगंज क्षेत्र के गांव नदोसी की रहने वाली मोरकली पत्नी प्रेमपाल ने बताया की कुछ युवक उनकी बच्चियों को नहाते हुए देखने की कोशिश कर रहे थे, जब महिला ने इसका विरोध किया तो विमला, गुंजा, मीनाक्षी, लवी, सुमित, बाबू, नेहा, शिवम, नितिन इन सभी ने मिलकर महिला को लात घूंसो से जमकर पीटा। महिला ने थाने सीबी गंज में जाकर शिकायत की जिससे बाद पुलिस ने मेडिकल के लिए महिला को जिला अस्पताल भेज दिया।