बरेली। रिठौरा नगर पंचायत रिठौरा में बरेली -पीलीभीत हाइवे किनारे मोहल्ला इन्द्रानगर में टेलीफोन की एक निजी कम्पनी द्वारा खोदे गए दो फिट चौड़े सात फिट गहरे गड्ढे में एक गौवंशीय पशु गिर गया। शौचालय को गये एक ग्रामीण की नजर उस पर पड़ी तो इसकी सूचना अन्य लोगों को दी। तो मोहल्ले के पूर्व फौजी रामभरोसे लाल श्रीवास्तव, शकूर अहमद, मुस्तकीम,शिक्षक कंधई लाल, तरूण गुप्ता आदि ने रस्सी के सहारे कढ़ी मेहनत कर गड्डे से बाहर निकाला।ज्ञात रहे हाइवे किनारे बने एन एच आई के नाले के पीछे गड्डे नहीं पाटे गये हैं। तथा जगह -जगह बिजली विभाग, निजी टेलीफोन कम्पनियों ने भी गड्डे करके छोड़ दिए हैं। यदि समय रहते प्रशासन ने मानसून आने से पहले गड्डे नहीं भरवाए तो यह गड्डे पशुओं एवं बच्चों के लिए जानलेवा साबित होंगे।