आदित्य यादव की भारी मतों से जीत की खुशी में मिठाई बांटी गई

कुंवरगांव। बदायूं लोकसभा क्षेत्र से आदित्य यादव की भारी मतों से जीत की खुशी में समाजवादी के वरिष्ठ कार्य करता हरीशं शंखधार ने अपने आवास पर सपा कार्यकर्ताओं के साथ एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया हरीश शंखधार ने कहा नगर पंचायत कुंवर गांव क्षेत्र 10 सालों से विकास के लिए तरस रहा है

इस क्षेत्र की जनता के लिए जो विकास कार्यों की जरूरत है उसे पूरा करने का प्रयास किया जाएगा उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर प्रेम कश्यप, रामू अहरिया, डब्बू गुप्ता, अजय सैनी, इसरार, इरफान उमर मोहम्मद, दाताराम दिवाकर, पप्पू पाली,आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।