बरेली। भीषण गर्मी को देखते हुए राष्ट्र जागरण युवा संगठन के राष्ट्रीय सचिव अमित शर्मा संजू भैया , महिला मंडल महामंत्री नीमा भंडारी के नेतृत्व में बटलर प्लाजा पेट्रोल पंप के पास राहगीरों को शरबत वितरण किया गया जिसमें लगभग तीन हजार लोगों को शरबत पिलाया गया और रास्ते चलते राहगीरों को थोड़ा शरबत पीकर राहत मिली । इस दौरान जिला अध्यक्ष प्रियंका कपूर ने बताया कि हमारी संस्था निरंतर सामाजिक कार्य करती रहती जरूरतमंदों तक उनके उचित सामान की व्यवस्था कराने का कार्य करती है आगे भी हमारी संस्था ऐसे ही समाज के कार्यों के लिए हमेशा तत्पर रहेगी ऐसे कार्य में महिला मोर्चा से प्रदेश उपाध्यक्ष सीमा गुप्ता , प्रदेश संगठन मंत्री तेजेन्द्र कौर , मंडल अध्यक्ष अनुराधा सक्सेना , मंडल महामंत्री नीमा भन्डारी , जिला अध्यक्ष प्रियंका कपूर , महानगर अध्यक्ष सुरभि चौहान , जिला महामंत्री गीता दोहरे , हिना भोजवानी , सुमन भाटिया , वंदना सक्सेना , अर्चना तुलसी परविंदर कौर , कुमकुम शर्मा , राष्ट्रीय सचिव अमित शर्मा सन्जु , संस्थापक सचिव सौरभ शर्मा , उपाध्यक्ष गिरीश कपूर , डा विमल भारद्वाज हरचरण सिंह ढाल निखिल शर्मा नितेश शर्मा मंडल सचिव अनुराग मल्होत्रा रोहित राकेश संजू भाटिया आदि का सराहनी योगदान रहा कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय सचिव अमित शर्मा संजू भैया और महिला मोर्चा से मंडल महामंत्री नीमा भंडारी ने सभी का आभार प्रकट किया।