बरेली। थाना सीबीगंज के खलीलपुर निवासी बबली देवी पत्नी रामकिशोर कश्यप ने अपनी सास पर आरोप लगाते हुए एसएसपी को शिकायत करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत डूडा में आवेदन किया था लोन मिलने के बाद जिसके फलस्वरूप मकान का निर्माण हो गया इसी बात से निर्माण के बाद सास की नीयत खराब हो गई और वह मकान पर खुद कब्जा करना चाहती है। आए दिन गालीगलौज करते हुए धमकियां देती हैं कई बार सामान भी घर से बाहर फेंक चुकी हैं। आरोप है कि 2 जून को प्रार्थनी बच्चों के साथ सोने जा रही थी तभी आरोपी सास ओमवती अपने दामाद विष्णु,पुत्र करन, अर्जुन, पुत्रीयाँ खुशबू, सपना व शीतल के साथ घर मे घुस आए और गालीगलौज करते हुए जमकर मारपीट की नीचे घिराकर लात घूंसों से भी मारपीट की शोर सुनकर काफी लोग एकत्रित होने लगे तो जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने नीचे के हिस्से में जबरन अपना ताला मारकर कब्जा कर लिया है और पुलिस कोई सुनवाई नहीं कर रही। पीड़िता ने शिकायत करते हुए आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की है।