बरेली । पुराना शहर निवासी अफजल पुत्र मोहम्मद फजल निवासी चक मोहम्मद ने अपने सगे चाचा पर 240,000 रुपए ठगी करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर अपने साथ हुई घटना के बारे में एसएसपी को बताया पीड़ित का कहना है की वह ड्राइवरी का कार्य करता है पीड़ित की यहां अच्छी आमदनी ना होने के चलते पीड़ित ने अपने सगे चाचा से कहा कि आप कुवैत मे काम करते हो मुझे भी वहां कोई ड्राइवर की नौकरी दिलवा दिलवा दोगे , पीड़ित के चाचा ने कहा वहां जाने के लिए तुम्हें वीजा चाहिए होगा जिसमें लगभग 240,000 रुपए का खर्चा आएगा पीड़ित ने अपने कुछ गहने गिरवी रखकर और कुछ रुपए उधार लेकर अपने चाचा को दे दिए जिसके बाद पीड़ित को बीते वर्ष उसके चाचा ने दिल्ली एयरपोर्ट बुलाया और वर्मा ट्रैवलिंग के कार्यलय से विजा दिलवाया उसके बाद पीड़ित अपने चाचा के पास कुवैत पहुंचा कुवैत पहुंचने के बाद पीड़ित को ड्राइवर का कोई काम वहां पर नहीं मिल सका इस बीच पीड़ित के चाचा ने पीड़ित को राज मिस्त्री के साथ मजदूरी के काम पर लगा दिया जहां ना खाने की भी कोई ठीक इंतजाम नहीं थे ना हि रहने के पीड़ित वहां काफी परेशान रहने लगा पीड़ित ने परेशान होकर ओमान में रहने वाले अपने मामा को पूरी घटना के बारे में बताया तब पीड़ित के मामा ने उसका टिकट कराया और वह भारत आया। उसके बाद जब 31 मई को जब पीड़ित का चाचा घर वापस आया तब पीड़ित ने कहा कि आपने मेरे को वहां बुलाकर मेरी कोई मदद नहीं की ना ही मेरा कोई काम लगवाया आप मेरे पैसे वापस कीजिए इस पर पीड़ित के चाचा ने कहा कि मेरा तो काम ही ठगी करने का है और मुझे जो ठगने थे मैंने ठग लिए और पीड़ित को मां बहन की गंदी-गंदी गालियां देकर वहां से भागा दिया और कहा कि तुझे अगर पुलिस के पास जाना है तो चला जा पुलिस मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती मौके पर मोहल्ले के निहाल आ गए जिन्होंने पूरे मामले को देखकर दोनों के झगड़े मे बीच बचाव कराया बाद में पीड़ित को जानकारी हुई की मोहम्मद अफसर और शबनम मोहल्ले के कई लोगों के रुपए ठग चुके हैं पीड़ित ने आज एसएसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।