आकाश एजुकेशनल सर्विसेज़ लिमिटेड के 36 विद्यार्थियों ने नीट यूजी 2024 में सर्वोच्च अंक प्राप्त किए
बरेली। टेस्ट प्रिपरेटरी सर्विसेज़ में मार्केट लीडर, आकाश एजुकेशनल सर्विसेज़ लिमिटेड ने नीट यूजी 2024 परीक्षा में अपने बेहतरीन परिणामों की घोषणा की है। बरेली से संस्थान के 36 विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में 600 या उससे ज्यादा अंकों के साथ सफलता प्राप्त की है। यह उल्लेखनीय उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत, समर्पण, और एईएसएल द्वारा दी जाने वाली उच्च गुणवत्ता की कोचिंग का प्रमाण है। इन परिणामों की घोषणा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा की गई। 680 या उससे अधिक अंक पाने वाले संस्थान के विलक्षण विद्यार्थियों में नंदिनी टंडन, ऑल इंडिया रैंक 3,578 ने 694 अंक; रिद्धि अग्रवाल, ऑल इंडिया रैंक 4117 ने 691 अंक; नमन खंडूरी, ऑल इंडिया रैंक 4,613 ने 690 अंक; साक्षी पांडे, ऑल इंडिया रैंक 5,759 ने 686 अंक; सौम्या अग्रवाल, ऑल इंडिया रैंक 7,470 ने 683 अंक और देव भारद्वाज, ऑल इंडिया रैंक 9,373 ने 680 अंक प्राप्त किए। इन विद्यार्थियों ने विश्व की सबसे कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक, नीट की तैयारी के लिए एईएसएल के क्लासरूम प्रोग्राम में प्रवेश लिया था। इन विद्यार्थियों ने अपनी इस असाधारण सफलता का श्रेय कॉन्सेप्ट्स की गहरी समझ और अध्ययन की अनुशासित दिनचर्या के कठोर अनुपालन को दिया।

विद्यार्थियों ने कहा, “हम आकाश के आभारी हैं, जिन्होंने हमें इन दोनों में मदद दी। एईएसएल द्वारा दी गई अध्ययन सामग्री और कोचिंग से हमें विभिन्न विषयों के कॉन्सेप्ट्स को बहुत कम समय में समझने में मदद मिली।” विद्यार्थियों को उनकी असाधारण उपलब्धि की बधाई देते हुए आकाश एजुकेशनल सर्विसेज़ लिमिटेड के रीज़नल डायरेक्टर, डॉ. एच. आर. राव ने कहा, “हम विद्यार्थियों को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों की बधाई देते हैं। नीट 2024 में पूरे देश से 20 लाख से ज्यादा विद्यार्थी बैठे थे। उनकी उपलब्धि से उनका कड़ा परिश्रम और समर्पण तथा उनके अभिभावकों का सहयोग प्रदर्शित होता है। हम इन सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।” नीट प्रतिवर्ष नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा कराया जाता है। इसमें भारत में सरकारी और निजी संस्थानों के अंडरग्रेजुएट मेडिकल (एमबीबीएस), डेंटल (बीडीएस) और आयुष (बीएएमएस, बीयूएमएस, बीएचएमएस आदि) कोर्स में प्रवेश लेने और विदेश में प्राथमिक चिकित्सा योग्यता प्राप्त करने के इच्छुक विद्यार्थी बैठते हैं।




















































































