ट्रांसफार्मर केजी 12/1 की जली केबिल लग सकता किसी को करंट क्षेत्र वासियों ने सीडी लगाकर की सेफ्टी
बरेली। बिहारीपुर क्षेत्र के ढलाव वाली मठिया के पास लगे ट्रांसफार्मर की केबिल जल गई है केबिल जलने के बाद क्षेत्र वासियों ने लकड़ी की सीडी लगा करके उसकी सेफ्टी की है बिजली विभाग को बड़ा हादसा होने का इंतजार है आपको बता दें चौपला जेई को क्षेत्रवासियों ने कई बार शिकायत की बिजली विभाग की तरफ से कर्मचारियों ने ट्रांसफार्मर की जली केबिल को ठीक नहीं किया है।

ढलाव वाली मठिया निवासी राजेश उर्फ खन्ना ने बताया ट्रांसफार्मर के पास में देवी जी का मंदिर है भक्त पूजा करने आते है खंबा नम्बर केजी 12/2 पर लगा ट्रांसफार्मर की केबिल 15 दिनों से जली हुई है करंट लगने का खतरा बना हुआ है इस केबिल से किसी भी व्यक्ति या जानवर को करंट लग सकता है बिजली विभाग के जेई से कई बार शिकायत की बिजली विभाग की तरफ से केबिल को ठीक नहीं किया गया है इसलिए हम लोगों ने लकड़ी की सीडी लगा करके सुरक्षा कर दी गई है।
