बरेली। जिला अस्पताल में तैनात एक वार्ड बॉय के बिगड़े बोल सामने आए हैं , उसका एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह ऑडियो रिकॉर्ड करने वाले व्यक्ति सहित मुख्यमंत्री तक को गालियां देता नजर आ रहा है। वहीं ऑडियो वायरल होने के बाद सीएमएस जिला अस्पताल में दो सदस्यीय जांच टीम गठित की है और उसको तत्काल ड्यूटी से हटा दिया है। जिला अस्पताल के सीएमएस ऑफिस में पिछले काफी समय से वार्ड बाय मोहम्मद ताहिर तैनात है। मोहम्मद ताहिर ने ऑडियो वीडियो रिकॉर्ड करने वाले व्यक्ति को गंदी-गंदी गालियां दी और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ तक को गालियां दे दीं। बताया जाता है कि मोहम्मद ताहिर पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वीडियो वायरल ऑडियो वहीं इस मामले में डिप्टी सीएमएस डॉक्टर लक्ष्मीकांत का कहना है कि एक ऑडियो वायरल हुआ है जिसमें जिला अस्पताल में तैनात वार्ड बॉय ऑडियो वीडियो रिकॉर्ड करने वाले व्यक्ति को गालियां दे रहा है और यहां तक कि उसने मुख्यमंत्री तक को गालियां दी है, मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए उसको हटा दिया गया है और दो सदस्सीय टीम बनाकर मामले की जांच की जा रही है। वहीं मामले में सीएमएस जिला अस्पताल बरेली डॉक्टर अलका शर्मा ने बताया कि ऑडियो/वीडियो में गाली देने वाला व्यक्ति उनके ऑफिस में तैनात वार्ड बॉय मोहम्मद ताहिर है। वायरल ऑडियो अथवा वीडियो की जानकारी मिलते ही तत्काल उसे हटा दिया गया है और जांच टीम गठित की गई है , जो 24 घंटे के अंदर मामले की जांच करके देगी। इसी के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी। उस पर आपराधिक मामले दर्ज हैं, यह जानकारी हासिल करने पर उन्होंने बताया कि इससे पहले उस पर आरोप लगे थे, फिलहाल मामले में जांच होने के बाद जो भी रिपोर्ट सामने आएगी, उसी के मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल देखना यह है कि ऑडियो अथवा वीडियो वायरल होने के बाद मोहम्मद ताहिर पर क्या कार्रवाई होती है।