बदायूँ में अंडर ग्राउंड केबिल लाइन के करंट से दो और पशुओं की मौत
बदायूं। सम्राट अशोक नगर में दो गायों की जान ख़ूनी अंडर ग्राउंड केवल लाईन ने लीं है । युवा मंच संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता ने आज सुबह अंडर ग्राउंड केवल लाईन के करंट से हुई गायों पर दुख प्रकट करते हुये आक्रोश जाहिर करते हुये कहा की बदायूं अंडर ग्राउंड केवल लाईन की वजह बार बार दर्ज़नों मौते हो चुकी है ज़ब भी कोई मौत होती है तो प्रशासन जाँच कराता है और खानापूर्ति कर फाइलें शिकायतें दवा दी जाती है। वर्षो ये खेल चल रहा है और बदायूं की अंडर ग्राउंड केवल लाईन बारूद का रूप धारण करती जा रही है। ज़ब भी कोई हादसा होता है सब नेता अधिकारी मौन धारण कर लेते है। अब युवा मंच संगठन और गौ रक्षा दल प्रकोष्ठ इसकी लम्बी लड़ाई लड़ेगा और उच्च और उच्चतम न्यायालय में इसकी रिट दायर की जायेगी और सभी जांच अधिकारीयों से सवाल जवाब होगा जो इस भ्रष्टाचार में मोटी मोटी रकम डकार रहे है इस ख़ूनी खेल को बार होने दे रहे है बदायूं के जनप्रतिनिधि मौन धारण करे बैठे है यह घटना नहीं रही है यह जान बूझ कर हत्या हो रही है।

इस मोके पर गौरक्षा दल प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अनुज गुप्ता आक्रोश जाहिर करते हुये कहा की जल्द इस विषय को योगी जी के संज्ञान में गंभीरता से लाया जायेगा। लाखों की संख्या में पोस्टकार्ड अभियान चला कर बदायूं अंडर ग्राउंड केवल लाइम के विरुद्ध आवाज बुलंद की जायेगी और कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। इस हत्यारी ख़ूनी अंडर ग्राउंड केवल लाईन दुर्घटनाओं पर युवा मंच संगठन के प्रदेश प्रभारी दिलीप जोशी ने बदायूं की जनता से अपील की है की आने वाली बारिश के समय जहाँ से अंडर ग्राउंड केवल लाईन गुज़र रही हो और पानी का जमावड़ा हो वहाँ निकलने से बच्चो बुजुर्गों महिलाओं पुरुषों युवा आदि ऐतिहाद बर्ते और सावधानी से निकलें अंडर ग्राउंड केवल लाईन से निकलने वाला करंट पानी के जमावडेन से केवल तक पहुँचता और जानलेवा साबित हो रहा है।
