बरेली । प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी खण्डेलवाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी, बरेली की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवको एवं महाविद्यालय की 8वी बालिका वाहिनी की एनसीसी यूनिट के कैडेट्स द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस उपलक्ष्य में महाविद्यालय प्रांगण एवं आस पास के ग्रामीण इलाकों में विभिन्न प्रकार के पौधें जैसे पीपल, आम , नीम, जामुन, शीशम आदि का पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता एवं “वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ’ का संदेश दिया। साथ ही इस वर्ष की थीम भूमि बहाली, मरुस्थलीय और सूखा सहनशीलता विषय पर सभी कैडेट्स व स्वयंसेवियों ने अपने अपने विचार रखते हुए कहा कि स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण और ऊर्जा संरक्षण जैसे उपायों को अपनाकर हम पर्यावरण की रक्षा में बहुत बड़ा योगदान कर सकते हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर के सिंह ने कहा कि लगातार बढ़ता प्रदूषण सिर्फ मनुष्यों के लिए ही नहीं, बल्कि हमारी प्रकृति के लिए भी खतरनाक है। स्वस्थ और स्वच्छ प्रकृति ही मानव जीवन का आधार है। प्रकृति हमें जीवन जीने के लिए सभी जरूरी चीजें उपलब्ध कराती है। ऐसे में इसका दोहन हमारे जनजीवन को प्रभावित कर सकता है। इसके लिए हम सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाकर प्रकृति के संरक्षण में अपना योगदान देना चाहिए। पौधरोपण में कैडेट्स सरोज, ममता, स्नेहा ,सोनम व स्वयंसेवक अभिषेक, आलोक, शिवम , जितेंद्र , अक्षत , निशिकांत, अलंकृता, संदीप, सृष्टि, दृष्टि, प्रतिष्ठा व किरन एवं अन्य कैडेट्स व स्वयंसेवको ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम एनएसएस ऑफिसर डॉ सविता सक्सेना व एनसीसी प्रभारी ले रचना के निर्देशन में पूर्ण हुआ। समस्त कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रवक्ता डॉ कल्पना कटियार, डॉ शिव स्वरूप , मीनू कैनोत्रा, नृपेंद्र प्रताप, त्रिवेंद्र कुमार एवं मोहम्मद जावेद का विशेष सहयोग रहा ।