अयोध्या में भी पार्टी ने मुंह की खाई वहां सपा उम्मीदवार ने जीत हासिल की

बरेली। आंवला लोकसभा से नव निर्वाचित सपा कांग्रेस गठबंधन सांसद नीरज मौर्य ने आज समाजवादी पार्टी कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहां की मेरी जीत नहीं है जनता की जीत है और न्याय की जीत है संविधान को सुरक्षित रखने की जीत है मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का धन्यवाद देता हूं उन्होंने मुझे प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा और जनता ने मुझे जिताया भारतीय जनता पार्टी हमेशा हिंदू मुसलमान की राजनीति करती आई है लोगों को बरगला कर वोट लेती आई है इस बार जनता ने उन्हें करारा जवाब दिया है सपा कांग्रेस गठबंधन ने जो उत्तर प्रदेश में जीत हासिल की है वह जनता की सूझ बूझ का परिणाम है नरेंद्र मोदी खुद अपने चुनाव क्षेत्र के आसपास की सीटों को नहीं बचा पाए और प्रधानमंत्री होते हुए एक लाख की जीत हासिल करना कोई बड़ा काम नहीं है अयोध्या में भी पार्टी ने मुंह की खाई वहां सपा उम्मीदवार ने जीत हासिल की जनता कतई नहीं चाहती है कि केंद्र में मोदी सरकार आए इसलिए 240 सीटों पर सिमट गई प्रदेश में समाजवादी पार्टी की 37 सीटें आई है और गठबंधन की 43 सीटें आई है सत्ता का दुरुपयोग किया गया कार्यकर्ताओं को धमकाया गया ताकत का गलत इस्तेमाल किया गया लेकिन हम निर्वाचित होकर आए हैं और आंवला क्षेत्र का विकास करेंगे जिस समय 1980 ,90 के दशक में इफको फैक्ट्री आई थी ऐसी उद्योग लगवाने के प्रयास करेंगे।

You may have missed