मदर्स पब्लिक स्कूल में मनाया गया पर्यावरण दिवस, पौधारोपण कर पर्यावरण बचाने की ली शपथ

बदायूँ।।मदर्स पब्लिक स्कूल में मनाया गया पर्यावरण दिवस। पौधारोपण कर पर्यावरण बचाने की ली शपथ।
नगर के उझानी रोड स्थित मदर्स पब्लिक स्कूल में पर्यावरण की सुरक्षा के लिए वैश्विक जागरूकता फैलाने के लिए पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस आयोजन की शुरुआत वृक्षारोपण से की गई। जिसमें विद्यालय की प्रधानाचार्या शीबा खान तथा समस्त शिक्षकों ने विद्यार्थियों के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया।इसके बाद पर्यावरण की रक्षा करने तथा इसको दूषित होने से बचाने में योगदान देने के लिए शपथ ग्रहण की।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या ने कहा वृक्षारोपण बच्चों में जिम्मेदारी की भावना और प्रकृति से जुड़ाव पैदा करता है यह कार्बन डाइ-ऑक्साइड को कम करने, आक्सीजन प्रदान करने और भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक स्थाई वातावरण को बढ़ावा देने में पेड़ों की भूमिका के बारे में सिखाता है। तथा इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण की रक्षा की आवश्यकता और इसकी रक्षा करने के तरीकों के बारे में जागरूकता फैलाना था।

You may have missed